India Vs Australia 3rd Test,Day 4 Highlights: Pat Cummins delays India's win | वनइंडिया हिंदी

2018-12-29 115

Pat Cummins and Nathan Lyon have kept the Indian bowlers at bay and the match will now be completed in the final day of the Test. India need two wickets to win while Australia need 141 more, Australia require 141 more runs with 2 wickets remaining to win the third Cricket Test against India at Melbourne. On the fourth day today, Australia were 258 for 8 in their second innings at stumps. Pat Cummins, who was at the crease, topscored for Australia with 61 runs.

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest # Day4Highlights

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में परिणाम के लिए दोनों टीमों को आखिरी दिन का इंतजार करना होगा। खेल के चौथे दिन भारत ने 106 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला था। वहीं जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। एक समय लग रहा था कि भारत इस मैच को चौथे दिन ही जीत जाएगा लेकिन अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले कमिंस ने बल्लेबाजी का ऐसा जौहर दिखाया कि विराट सेना की उम्मीदों पर पानी फिर गया और शानदार अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने एक छोर पर खुद को संभाले रखास इस मैच में भारत को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार है वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रन चाहिए